May 1, 2024
  • रामनवमी पर दंगल का झंडा किया स्थापित
  • 31 वाँ विशाल पुरातन तालबन्दी शास्त्रीय संगीत दंगल व मेला का आयोजन 23 और 24 अप्रैल को

बांदीकुई/पंडितपुरा:(मुकेश शर्मा)
श्री बजरंग नवयुवक मंडल पंडितपुरा, हरनाथपुरा, महादेवपुरा के संयुक्त तत्वावधान में हनुमान जयंती के अवसर पर 31 वां शास्त्रीय संगीत दंगल 23 और 24 अप्रैल को बालाजी मंदिर पंडितपुरा पर आयोजित होगा। दो दिवसीय इस संगीत दंगल में बाहर से पार्टियां शास्त्रीय संगीत सुनाती है। जिसे सुनने के लिए बांदीकुई सहित आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। 31 साल से यहां संगीत दंगल का हर साल आयोजन होता है।

मंडल के सदस्य राधारमण तिवारी ने बताया कि बुधवार को रामनवमी के अवसर पर शास्त्रीय संगीत दंगल का झंडा स्थापित किया गया। साथ ही संगीत दंगल की तैयारी शुरू हो गई। कमेटियों का गठन कर दिया गया है। दंगल में मुख्य अतिथि विधायक भागचंद टांकड़ा होंगे।

इस अवसर पर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष जाट, कोषाध्यक्ष कन्या फौजदार, संरक्षक गिरधारी लाल सेन, प्रताप जाट, सोनू जाट, पप्पू पुजारी, टीटू पुजारी, हनुमान जाट, बनवारी जाट, सुरेश सेन, राजेंद्र जाट, ज्ञान सिंह जाट, कैलाश मिश्रा, मदन तिवारी, रामावतार तिवारी, मुंशी गोकल शर्मा, जगदीश जाट, विकास तिवारी, धारा सिंह जाट, काला जाट, रिंकू सारण, पंकज शर्मा, पिंटू सारण, अमर सिंह जाट सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। शास्त्री संगीत दंगल में संगीत पार्टी खोदरीबा, लोटवाड़ा, धोपर, बस्सी, जयसिंहपुरा सहित अन्य पार्टियां भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *