May 1, 2024
  • सिलाई के साथ फैंसी स्टोर से भी बन सकेंगी आत्मनिर्भर

जयपुर:(कमल शर्मा) प्रवीणलता संस्थान और आवास फ़ाइनेंशियर्स के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सिद्धि परियोजना के अन्तर्गत मध्यप्रदेश के पहले चरण में साँवेर तहसील के 10 गाँवों की 15 महिलाओं की दुकानों का उद्घाटन स्थानीय जन प्रतिनिधियाँ गणमान्य लोगों द्वारा किया गया l

संस्थान की फाउंडर भारती सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम सिद्धि मुख्यतः आवास फाउंडेशन की परियोजना है l 15 दिनों की ट्रेनिंग के बाद महिलाएँ इतना कुछ सीख गई है कि अपना रोज़गार शुरू कर सकती है l

कार्यशाला में महिलाओं को घरेलू और इंडस्ट्रियल मशीनों को समझना और ठीक करना सिखाया गया l ट्रेनर द्वारा विभिन्न पैटर्न के माध्यम से डिज़ाइनर कुर्ती,शर्ट,लहंगा,पैंट,प्लाजों,बैग पाउचेज, राजस्थानी पोशाक और भी बहुत सारी कपड़ो की वैराइटी तैयार करवाई गई l

आवास फ़ाइनेंशियर्स के सीएसआर हेड मुकेश पुरोहित ने बताया कि यह महिलाएँ सिलाई ठीक करके,लोगो को सिलाई सिखाकर के और कपड़े सिल करके अपनी आजीविका कमा सकती है l

सभी 15 महिलाओं को अपना रोज़गार शुरू करने के लिए उनकी ज़रूरत के हिसाब से एम्ब्रेला मशीन,टूल किट और कपड़े इत्यादि उपहार स्वरूप दिये गये l