October 12, 2024
73F01103-F02E-4B07-B733-D5D6FF3CF852

राजस्थान के नये प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ होंगे। लंबे समय से राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बदलने की क़वायद चल रही थी इस सबके बीच पार्टी ने मदन राजस्थान बीजेपी की कमान मदन राठौड़ को सौंप दी हैं। सांसद सीपी जोशी ने अपने पद को छोड़ने को लेकर राजस्थान की राजनीति में बड़ी हलचल मचा दी थी और इसी बीच मदन राठौड़ की नियुक्ति होना भी रणनीति के तहत ही था ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के इस्तीफा को स्वीकार कर उनकी जगह राज्यसभा के सदस्य मदन राठौड़ को नया प्रदेश अध्यक्षऔर सांसद राधा मोहन अग्रवाल को प्रभारी और विजया रहाटकर को सह प्रभारी नियुक्त कर दिया है।

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अरुण सिंह ने इसकी आदेश जारी किए हैं।