November 8, 2024
IMG-20240222-WA0031

बांदीकुई/दौसा
22 फरवरी 2024, दौसा | नेशनल सौशल आर्गेनायजेशन एंव नेहरू युवा केन्द्र दौसा पदाधिकारियों द्वारा गुरूवार को सुश्री रंजिता शर्मा दौसा आईपीएस का देव नगरी दौसा में नये एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया गया।

एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, जिला कराटे संघ दौसा सचिव पवन कुमार शर्मा, एनएसओ जिलाध्यक्ष हीरालाल महावर, , नेहरू युवा केन्द्र दौसा सदस्य एंव स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट पैरा एथलीट अशोक महावर, सीताराम बैरवा और आर्टिस्ट प्रवीण महावर द्वारा रंजिता शर्मा को पदभार ग्रहण करने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत-सत्कार किया गया।

हालहिं में भारत को नशा मुक्त एंव कीटनाशक मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी 5000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थीम लेकर स्वस्थ युवा – स्वस्थ भारत के अन्तर्गत हजारों युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देकर लौटे एनएसओ सदस्य एंव राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र दौसा हीरालाल महावर को आईपीएस मैम द्वारा विशेष रूप से बँधाई दी गई ।