December 8, 2024
IMG-20230123-WA0055

बिजयनगर:(अनिल सेन)

लियो क्लब बिजयनगर “रॉयल” के सदस्यो द्वारा गौ सेवा मुहिम के तहत महादेव गौशाला, चोसला (बिजयनगर) में गायों को गुड़ व चारा खिलाकर गौसेवा के कार्य किये गए।

कार्यक्रम के अतः मे सचिव आकाश गोखरु की गौ सेवा कार्यक्रम में पधारे हुये सभी लियो साथियो का आभार व्यक्त किया।

कार्यकम के दौरान अध्यक्ष अंकुश मुणोत, उपाध्यक्ष अक्षत जैन , मोहित कावड़िया,विकास गोखरू ,शुभम दुनिवाल, संस्कार जैन,पुनीत कावडिया ,संयम राका, दीपक जोगड़, ऋषभ जैन, नितिन मुणोत आदि लियो साथी मौजूद थे।