September 27, 2023

जयपुर ( डा.अमर सिंह धाकड़) आज विश्व सनातन संघ ने नेता सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माला व घी का दीपक जलाकर जयंती मनाई ।

संघ के सभी सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प चलाएं।

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तरह देश के लिए पहरी बनकर रहना है और देश के लिए मर मिटने के लिए भी कहा । संघ देश के लिए पीछे नहीं हटे गा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष देवेश सिंह चित्तौड़िया , राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकोष्ठ नाथू लाल शर्मा , राष्ट्रीय सचिव बलदेव सैनी, प्रदेश सचिव राजस्थान रुपेंद्र शर्मा सत्येंद्र सिंह , दीपांशु शर्मा , रामचरण मीणा , भानु प्रताप नरूका , सुरेंद्र सिंह आदि संघ के सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए।