May 3, 2024

संविदा नियम 2022 में शामिल करने की मांगनारहेडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारेहडा पर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना में कार्य कर रहे संविदा कर्मियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं परियोजना निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नाम वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारेहडा को ज्ञापन सौंपा, वही वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी नारहेडा द्वारा प्राप्त ज्ञापनो को कार्रवाई करने वास्ते अग्रेषित कर के त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया। संविदा कर्मी राजेश कुमार आर्य एवं राहुल जोशी ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की सौगात आमजन को दी, दोनों योजनाओं को चलाने के लिए जहां संविदा कर्मियों को नियुक्ति दी गई आज उन्हीं संविदा कर्मियों को राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट नियम-2022 मे शामिल ना करके उनके हितों पर कुठाराघात किया गया । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को संविदा नियम 2022 में शामिल किया गया लेकिन निशुल्क दवा एवं जांच योजना में लगे हुए संविदा कर्मियों का क्रिस सॉफ्टवेयर में इंद्राज एनएचएम कर्मियों की भांति होने के बाद भी शामिल नहीं किया गया।संविदा कर्मियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वयं के द्वारा प्रारंभ की गई योजना के संविदा कर्मी आज संविदा नियम 2022 में आने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैज्ञापन में बताया गया कि योजना के सफल संचालन के लिए संविदा कर्मियों को लगाया गया था जो कि अपनी लगन निष्ठा के साथ योजना को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ज्ञापन देने के दौरान राजेश कुमार आर्य, सीताराम जाट, राहुल जोशी, राजेंद्र रावत, हंसराज गुर्जर एवं संदीप मीणा मौजूद रहे|

तहलका डॉट न्यूज