April 30, 2024

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर व मातृच्छाया संस्थान जीवन बचाओ आंदोलन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम प्रागपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय मेगा दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जीवन बचाओ आन्दोलन के मुख्य संयोजक नित्येन्द्र मानव ने बताया कि शिविर में पावटा, विराटनगर, कोटपूतली, शाहपुरा, बानसूर, थानागाजी, नारायणपुर, नीमकाथाना, जमवारागढ़ आदि क्षेत्रों के दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग हाथ पांव इत्यादि एवं सहायक उपकरण जैसे कैलिपर्स, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वृद्ध स्टिक आदि का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा ताकि उनके जीवन में सुगमता आ सके।

मानव ने बताया कि जिन लोगों को कम सुनता है या बिल्कुल नहीं सुनता है, वह लोग सुनने की मशीन लेना चाहते हैं तो वह शिविर में आते वक्त अपने साथ अनिवार्य रूप से अपनी ऑडियोमैट्री टेस्ट रिपोर्ट साथ लेकर आये, ऑडियोमैट्री रिपोर्ट नजदीकी सरकारी या निजी अस्पताल से अपने कानों की जांच करवाकर प्राप्त की जा सकती है। शिविर का उद्घाटन विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर द्वारा किया जायेगा।

शिविर में दिव्यांगजनों को उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव व विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर द्वारा उपकरण वितरित किये जायेंगे। शिविर में प्रधान पूजा चौधरी, पूर्व सरपंच जगन चौधरी, पावटा नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला पंसारी, भाजपा नेता निर्मल पंसारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

तहलका डॉट न्यूज