September 16, 2024

जयपुर-प्रवीनलता संस्थान,जयपुर के नवाचार स्पॉटलेस डैम (बेदाग नारी) के माध्यम से संस्था माहवारी विषय पर राज्य भर के कई जिलों और गांवों में जागरूकता कार्यक्रम करती आ रही है | यह अभियान सुरक्षित और सही महावारी प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक कर निशुल्क डिग्निटी किट वितरित करता है |

इस किट में 4 पैक का बंबू चारकोल  का सेनेटरी पैड है जो करीब 5 सालों तक चलता है साथ ही साबुन, तोलियाऔर एक महावारी से संबंधित पॉकेट बुक शामिल है |


इस बार इसे बूंदी जिले की गरडदा पंचायत के गांवों खामलोई,गरडदा( मैंन बाजार),बेवडिया,नरेगा (तलाई और जंगल) में किया गया |  यहां पर बहुतायत में भील जनजाति के कई परिवार रहते हैं | जिन परिवार का रोजगार का प्रमुख साधन खनन  क्षेत्र में कार्य करना हैं| विभिन्न कार्यशालाओं (दिन दोपहर और रात ) के माध्यम से विशेष रूप से भील जनजाति की 300 किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को सही और सुरक्षित माहवारी के बारे में जागरूक किया और अपनी व्यक्तिगत सफाई के बारे में जानकारी दी | संस्था सचिव भुवनेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज भी इस समुदाय के लोगों में शिक्षा और सफाई के प्रति जागरूकता कम है | आज भी पैसों की कमी के चलते यह लोग मजबूरी में “उन दिनों” में रद्दी कपड़ा ही इस्तेमाल में लेती आ रही है | जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है | कार्यशाला में सरपंच गायत्री गुर्जर और पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही ग्राम पंचायत की एएनएम सोनाली गुप्ता भी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी महावारी विषय पर महिलाओं के साथ पुरुषों की भागीदारी भी रही इससे गांव और आसपास की ढाणियों में महिलाओं और बालिकाओं को निश्चित रूप इसका लाभ होगा | परियोजना ट्रेनर शोभा सोनी रही | निशुल्क वितरण के सहयोगी स्टोन शीपर लिमिटेड थे |

Tehelka news