February 19, 2025
IMG-20220406-WA0000


जयपुर- सैल्यूट तिरंगा को सालासर बालाजी धाम के महाराज श्री का सानिध्य व सहयोग मिलने जा रहा है ।
सैल्यूट तिरंगा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन पालीवाल के विशेष आग्रह पर सालासर धाम के निजी पुजारी महाराज श्री नितिन जी ने सैल्यूट तिरंगा राजस्थान का संरक्षक बनना स्वीकार किया। सैल्युट तिरंगा के अभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया पालीवाल ने कहा कि हम सभी संगठन में आपका स्वागत करते हैं और आप के माध्यम से बालाजी महाराज धाम से मिलने वाले आशीर्वाद की कल्पना से अभीभूत हैं।

Tehelka news