April 26, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान )- भारत विकास परिषद महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का गंगापुर शाखा द्वारा समापन रखा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व विवेकानंद स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर वंदे मातरम गीत से किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ममता जिनगर द्वारा की गई ।
कार्यक्रम मे राजकीय माध्यमिक विद्यालय भरक की पी ई टी टीचर व फिजिकल टीचर ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत तथा छिपा समाज महिला मंडल भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू छीपा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
शाखा के संरक्षक सुरेश सिंघवी, नवरत्न हिरण व प्रहलाद सोमानी को विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन किया गया
कुमकुम तिलक व ओपरना पहना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
नवरत्न हिरण द्वारा शाखा का परिचय दिया गया तत्पश्चात महिला सदस्य श्रीमती दीपिका सोनी द्वारा भारत विकास परिषद महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत गंगापुर शाखा द्वारा किए गए सात दिवसीय कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू छिपा द्वारा समापन समारोह में गंगापुर के अलग-अलग विद्यालयों से पधारी बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने बेटियों को सशक्त एवं निडर बनने के लिए ज्ञानवर्धक बातें हमारी बालिकाओ को बतायी।
बेटियों के लिए बहुत ही सुंदर कविता का वर्णन भी उन्होंने इस समारोह में किया। इस कार्यक्रम में गंगापुर की 70 बालिकाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे ।
तत्पश्चात 19 जनवरी को लघु नाटिका मंचन करने वाली सभी बालिकाओं को पारितोषिक वितरण किया गया ।
नवरत्न हिरण तथा शाखा सचिव अरविंद चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में महिला प्रमुख पूजा लोहिया द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
राष्ट्रगान के पश्चात अतिथियों, बालिकाओं व परिषद परिवार के अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रहलाद राय सोमानी, सुरेश सिंघवी ,शाखा सचिव अरविंद चौधरी ,शाखा कोषाध्यक्ष राम नारायण वैष्णव, कैलाश कोठारी, रवि भट्ट, महिला प्रमुख पूजा लोहिया, अभिरुचि शिविर प्रमुख सुनीता लोसर सदस्य नारायण सिंह चुंडावत, पवन लोहिया, रमेश वैष्णव कैलाश कोठारी, शुभम बहेरिया महिला सदस्य उर्मिला मूंदड़ा, मीना वैष्णव प्रियंका अग्रवाल, मीना समदानी ,ममता जीनगर ,मीना बापना, हनसा मूंदड़ा ,स्नेह लता खिंची , मधु बाला चेचानी , दीपिका सोनी ,सुनीता न्याति उषा वैष्णव, सुशीला वैष्णव ,रीना समदानी ,अरुणा श्रोत्रीय आदि की उपस्थिति थे।

Tehelka.news