April 23, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान ) राजस्थान आशा सहयोगिनी कर्मचारि संघ तहसील सहाड़ा ने आज अपनी मांगो के निस्तारण हेतू मुख्यमंत्री के नाम विकास पंचोली उपखंड अधिकारी गंगापुर को ज्ञापन दिया। तहसील अध्यक्ष टीना शर्मा ने बताया कि लम्बे समय से आशाओं ने अपनी मांगो के लिये संघर्ष कर रही हैं परन्तु सरकार मांगो के निस्तारण हेतू कोई कदम नहीं उठा रही है!
आशाओं कि मुख्य माँग सभी आशाओं का मानदेय बढ़ाते हुये इनको नियमित कराने,किसी एक विभाग के अधीन रखें!
तहसील मन्त्री कंकू राणवा ने कहा कि जब तक संघठन कि सभी न्यायोचित मांगे सरकार मान नहीं लेती कार्य बहिष्कार जारी रहेगा!
ज्ञापन देते समय लीला लोहार,चंदा तंवर,मदीना बेगम,सोनू दाधिच,नौशाद खान,विमला शर्मा,सरोज अग्रवाल ,मन्जू खटीक,रतन देवी,मोहनी शर्मा,लाड कंवर आदि बड़ी संख्या में आशा सहयोगिनी मौजूद थी।

तहलका.न्यूज़