April 26, 2024

जयपुर-हाथोज धाम स्थित दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में आज बालाजी महाराज को चमेली के तेल से अभिषेक करके बालाजी महाराज की भव्य झांकी सजाई गई और बालाजी महाराज के सवामण लड्डू का भोग लगाया गया।इस अवसर पर हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बालाजी महाराज को नामावली के द्वारा तुलसी दल अर्पित किया।हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव वर्ष में दो बार मनाया जाता है एक चैत्र सुदी पूर्णिमा और दूसरा रूप चौदस को मनाया जाता है।

इस वर्ष रूप चौदस में दीपावली है। चौदस एवं अमावस्या तिथि एक होने के कारण हनुमान जी का जन्मदिन कल शनिवार को मनाया जाएगा। आज 13 तारीख धनतेरस को बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक करके सिंदूर चोला और सवामण लड्डुओं का तुलसी दल के द्वारा भोग अर्पित किया गया।कल शनिवार 14 तारीख को ब्रह्म बेला में बालाजी महाराज का स्वर्ण मंडित पंचमुखी चोला धारण कराया जाएगा तत्पश्चात महा आरती एवं छप्पन भोग का आयोजन लगाया जाएगा।

तहलका. न्यूज़