April 26, 2024

जयपुर- हाथोज धाम में दो दिवसीय जगद्गुरु स्वामी श्री रामानुजाचार्य जी महाराज की जयंती उत्सव के अवसर पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा यज्ञ हवन किया गया।
इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में 1108 तुलसी दल विष्णु सहस्त्रनाम के द्वारा वेंकटेश लक्ष्मी को अर्पित किए गए। तत्पश्चात विष्णु सहस्त्रनाम का नामावली के द्वारा तुलसी दल अर्पित किया गया।


जगतगुरु स्वामी श्री रामानुजाचार्य के महाराज के चित्र एवं हाथोज धाम के पूर्व आचार्यों के चित्र का भी पूजन अर्चन कर महाआरती उतारी गई। तत्पश्चात गौ माता की सेवा करके उसे हरा चारा गुड खिलाया गया। गौ सेवा के साथ ही दो दिवसीय जयंती का समापन हुआ।
महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि 2021 में आने वाली जगद्गुरु स्वामी श्री रामानुजाचार्य जी महाराज की जयंती तक उनके द्वारा लिखी गए ग्रंथों का हिंदी अनुवाद करके वितरण किया जाएगा एवं आगामी 2021 में आने वाली जयंती पर जगद्गुरु स्वामी श्री रामानुजाचार्य जी महाराज की शंख चक्र स्वरूप मूर्ति हाथोंज धाम में स्थापित की जाएगी।

तहलका. न्यूज़- कमल शर्मा जयपुर