November 24, 2024
IMG-20200227-WA0001

जयपुर:-आम आदमी पार्टी राजस्थान ने प्रदेश में 1 मार्च से 22 मार्च तक होने वाली ” राष्ट्र निर्माण ” यात्रा को लेकर प्रदेश स्तरीय दो समन्वय समितियों का गठन किया है, एक समिति यात्रा के संयोजन का कार्य देखेगी और दूसरी समिति समापन सभा का कार्य देखेगी।

प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया की यात्रा के संयोजन समिति का समन्वय प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री द्वारा देखा जायेगा, इस टीम में 12 सदस्य अशोक जैन मांगरोल (बारा), शंकर मेघवाल (गंगानगर), महेंद्र मीणा (प्रदेश प्रवक्ता, अलवर), देव यादव (अध्यक्ष सोश्यल मिडिया विंग, अलवर), अभिषेक जैन बिट्टू (यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव), श्रीमती कीर्ति पाठक (अजमेर संभाग प्रभारी), रामेश्वर जाट पिंटू (टोंक जिला अध्यक्ष), किशनलाल मीणा (जमवारामगढ़), बृजेन्द्र डोटासरा (झुंझनु), बत्ती लाल बैरवा (करौली), हेमराज सैनी (आमेर), जुगल किशोर शर्मा (झोटवाड़ा) को शामिल किया गया है। यह सभी यात्रा के संयोजन का काम देखेंगे।

जयपुर में 23 मार्च शहीद दिवस पर होगी समापन सभा, बनाई 6 सदस्यी समन्वय समिति

प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 23 मार्च को शहिद दिवस पर किया जायेगा, इसके लिए पार्टी जयपुर में विशाल सभा का आयोजन रखेगी । जिसकी रूप रेखा तैयार करने के लिए प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण गोयल के संयोजन में समापन सभा की समन्वय समिति का भी गठन किया गया है जिसमें जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष शर्मा लियो, प्रदेश संगठन सचिव गिरिराज सिंह खंगारोत, गोपाल मोदानी, एडवोकेट मुनीन्द्र सिंह को शामिल किया गया है।

तहलका.न्यूज़