May 4, 2024

श्याम भक्तो को साल भर से जिस मेले का , जिस दरबार का इंतज़ार रहता है वो फाल्गुन मास में आता है. बाबा लखदातार का लक्की अलबेला मस्ताना खाटू का फाल्गुन मेला. देश विदेश से लाखो भक्त इन 10 दिनों में खाटू अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाबा के दर्शन पाने आते है.पूरी खाटू धाम श्याम नगरी स्वर्ग से भी सुन्दर धार्मिक स्थल बन सबके दिलो में छाप छोड़ जाती है.

फाल्गुन मास में अधिकतम संख्या में लाखों भक्तगण दर्शन के लिये आते हैं. भक्तों की लाखों की संख्या को देखते हुये प्रशासन की तरफ उचित व्यवस्था की जाती है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. इसके अलावा खाटूनगरी में बहुत सारी धर्मशालायें, पार्किंग तथा होटलों की भी व्यवस्था है.

खाटूश्याम जी का मेला 2020 आज से शुरू हो गया है. स्थानीय स्तर पर मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, वहीं देशभर में फैले श्याम भक्त लक्खी मेले में खाटूश्यामजी आने को बेताब हो रहे हैं.राजस्थान के सीकर जिले के खाटूधाम में भरने वाले बाबा श्याम के इस वार्षिक मेले में तकरीबन 30-40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. श्याम भक्तों को सुगम एवं सुरक्षित दर्शन हो सकें इसके लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी सीकर जिला प्रशासन एवं ग्राम पंचायत खाटू पिछले एक माह से तैयारियों में जुटे हुए थे.

Khatu Shyam Ji Falgun Mela Dates 2020 (27 February 2020 – 07 March 2020)

27 फरवरी 2020 – गुरूवार (चतुर्थी)

28 फरवरी 2020 – शुक्रवार (पंचमी)

29 फरवरी 2020 – शनिवार (पंचमी)

1 मार्च 2020 – रविवार (षष्ठी)

2 मार्च 2020 – सोमवार (सप्तमी)

3 मार्च 2020 – मंगलवार (अष्टमी)

4 मार्च 2020 – बुधवार (नवमी)

5 मार्च 2020 – गुरूवार (दशमी)

6 मार्च 2020 – शुक्रवार (एकादशी)

7 मार्च 2020 – शनिवार (द्वादशी)

तहलका.न्यूज़