October 12, 2024
IMG-20240828-WA0006

पावटा(अजय शर्मा)

इस आयोजन में कक्षा पांचवी, आठवीं ,दसवीं और बारहवीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट ,मोमेंटो ,सरस्वती माता की छाया चित्र ,कैश प्राइज ,डिक्शनरी भेंट की गई। प्रतिभा सम्मान समारोह में 101 प्रतिभा को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार देवांशु सांसद प्रतिनिधि जयपुर ग्रामीण विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़ प्रतिनिधि आशीष धनकड़ एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष बीएस बेनीवाल पावट नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी वाइस चेयरमैन नरपत सिंह शेखावत मौजूद रहे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेश रजवानिया राजेश मंडोर पटवारी बहरोड कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मामचंद मंडावर कोटपूतली समिति के संरक्षित बद्री प्रसाद चौहान अध्यक्ष सतनारायण जी कनौजिया महामंत्री कन्हैयालाल खत्री उपाध्यक्ष लालचंद चौहान पूर्व सरपंच रोहिताश मंडोवर बानसूर पूर्व सरपंच मोहनलाल धोलीवाल कोषाध्यक्ष रमेश निर्माण मीडिया प्रभारी पुष्कर बसीठ समस्त कार्यकारिणी सदस्य व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति महिलाएं छात्र छात्रा में बड़ी संख्या में मौजूद रहे।