December 8, 2024
IMG-20200203-WA0010

हनुमानगढ़- नोहर उपखंड अधिकारी की सरकारी बोलेरो व कार की भयंकर टक्कर में कथा वाचक बाल किशन महाराज की मौके पर मौत हो गई। वह एसडीएम श्वेता कोचर इस एक्सीडेंट में बाल- बाल बच गई। यह दुर्घटना पीलीबंगा लखुवाली रोड पर हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तहलका डॉट न्यूज़( शिवेंन गुप्ता)