पावटा :(अजय शर्मा) पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा संयोजक एवं जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में चल रहा हरित बड़नगर अभियान में सैन समाज के युवाओं ने भागीदारी लेकर जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । सैन समाज बंधुओ के युवाओं ने घर घर जाकर जामुन के फलदार पौधों का रोपण उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलवाया ।
कार्यक्रम संयोजक दीप सिंह शेखावत ने बड़नगर को हरा भरा बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में जनसहभागिता के माध्यम से घर-घर पहुंचकर सघन वृक्षारोपण किया जाएगा । सामाजिक कार्यकर्ता लवली सैन एवं युवा नेता रवि सैन ने सभी समाज बंधुओ को शपथ देकर 51 पौधे लगवा कर समझाया कि पेड़ धरती का श्रृंगार है। मूल आधार हैं ।
पौधारोपण अभियान की टीम में विक्रम सैन, टेकचंद सैन, रवि सेन, बलराम सेन मनीष सैन, धौलाराम सैन, भीखा सैन, कमल सेन , हेमराज सेन, बजरंग सेन, गुलजार खां, पंकज सेन लाल सिंह बलबीर सिंह सहित ग्रामीण एवं युवा मौजूद रहे ।