December 8, 2024
math-696x392

राजस्थान के विभिन्न जिलों में मंदिर माफी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और पुजारियों,संतों, महंतों, व सेवायतों पर अत्याचार के विरोध में सोमवार को भारतीय मठ मंदिर संघ के बैनर तले शहीद स्मारक जयपुर पर शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया। इस धरना-प्रदर्शन में गंगापुर, करौली, भरतपुर, बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, जयपुर सहित अन्य जिलों से पीड़ित परिवारों ने भाग लिया। उनका आरोप है कि भू-माफिया मंदिर माफी भूमियों पर कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन उनकी मदद कर रहा है।

स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पीड़ितों की शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं। मठ मंदिर संघ के प्रवक्ता ने कहा कि यह सिर्फ संपत्ति का मुद्दा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति पर हमला है। पीड़ित परिवारों का जीवन दूभर हो गया है। बार-बार प्रशासन और सरकार से न्याय की गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है।

इस दौरान कमलेश शर्मा, हनुमान शर्मा, रमेश शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा सहत कई लोग मौजूद रहे। भारतीय मठ मंदिर संघ के संयोजक चिंटू शर्मा ने बताया कि 16 पीड़ित परिवारों के परिवाद प्रार्थना पत्र दे रखे हैं, जिनके साथ कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। पुलिस व स्थानीय प्रशासन से भी पीड़ित पुजारी परिवारों को मदद नहीं मिल रही है। दिनों दिन मंदिर माफी की जमीनों पर अतिक्रमण बढ़ते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *