पावटा:( अजय शर्मा )
दो जुड़वा भाई फुटबॉल कोच हर्षवर्धन व यशवर्धन शर्मा ने अपने जन्मदिवस पर पावटा कस्बा में विभिन्न किस्म के पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है। इस मौके पर फुटबॉल कोच हर्षवर्धन व यशवर्धन शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली गतिविधियों से बचा जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल पटियाला मैनेजर राजेश शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों की महत्ती आवश्यकता है। हम सभी को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छा स्वच्छ वातावरण दे सकें।
इस दौरान एथलेटिक्स कोच उदय सिंह मीना, झारखंड से जितेन्द्र कुमार, परमजीत सिंह, तरनदीप, सोनू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।