कोटपूतली:(संजय जोशी)
भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की ई-केवाईसी का सत्यापन आगामी 15 दिसम्बर तक होगा। तहसीलदार अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यापन का कार्य पीएम किसान पोर्टल व एप के माध्यम से नि:शुल्क करवाया जा सकता है।
साथ ही सीएससी द्वारा ई-केवाईसी सत्यापन बायोमैट्रीक प्रणाली का प्रयोग करते हुए 15 रूपये कर सहित लाभार्थी द्वारा करवाया जा सकता है। ताकि उक्त योजना की अग्रिम आने वाली किश्त का लाभ लाभार्थी कृषक को समय से प्राप्त हो सकें। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। ई-केवाईसी सत्यापन का कार्य ई-मित्र कियोस्क पर भी करवाया जा सकता है।