- कोटपूतली में ही लंबे समय से रिक्त चल रहे सहायक कलेक्टर की पोस्ट पर लगाया।
- विगत दिनों शर्मा का राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं में हुआ था प्रमोशन, कोटपूतली में कस्टोडियन भूमि के निस्तारण व कस्बे में मास्टर प्लान लागू करने में है शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका, इसलिए आरएएस बनने के बावजूद भी नहीं दी जा रही थी पोस्टिंग।
- अब भी पदोन्नति के बावजूद कोटपूतली में ही सहायक कलेक्टर की लंबे समय से रिक्त चल रही पोस्ट पर दी गई नियुक्ति, शर्मा की प्रशासनिक योग्यता की राज्य सरकार है कायल।
- ऐसे में यहीं दी गई आरएएस पोस्ट पर नियुक्ति ताकि सुगमता से हो राजस्व मामलों की सुनवाई के साथ साथ कस्टोडियन भूमि निस्तारण व कस्बे में मास्टर प्लान को लागू करने का कार्य।
- चोटिया से पनियाला बाईपास का भी होना है निर्माण ऐसे में महत्वपूर्ण रहेगी शर्मा की भूमिका, राज्य सरकार के बचे हुए कार्यकाल में सभी कार्यों को सुगमता से अंजाम देने के लिए उन्हें कोटपूतली में ही रखने का जताया भरोसा, आईएएस ऋषभ मंडल हैं एसडीएम तो दोनों की जोड़ी तेजी से देगी कार्यों को अंजाम।
- एडीएम जगदीश आर्य का भी हुआ स्थानांतरण, रविन्द्र कुमार शर्मा होंगे नए अतिरिक्त जिला कलेक्टर।
तहलका डॉट न्यूज (संजय कुमार जोशी)