May 18, 2024

श्री राम का चरित्र संदेश प्रत्येक युवा को जीवन मे आत्मसात करें :- उमाशंकर

विजयादशमी उत्सव सम्पन्न

चीता मेहरात चौहान सेना व महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आशापुरा माता धाम ब्यावर में विजयादशमी पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि विहिप केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा एवं चौहान सेना प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रताप सिंह राजियावास, पूर्व महासभा अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह बोरवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उमाशंकर जी ने कहा कि श्री राम का चरित्र सन्देश युवाओँ को अपने जीवन मे आत्मसात करते हुए धर्म के मार्ग पर चलने की आवश्यकता हैं। जिस तरह राम अपने जीवन मे एक आज्ञाकारी पुत्र, समर्पित भाई, धर्म परायण पति एवं योग्य राजा की भूमिका निभाई। जब जब बुराई का विनाश करना था तब तब शस्त्र उठा लिया। आज इस मगरे क्षेत्र में चौहान वंशी समाज को असत्य बताकर धर्म परिवर्तन किया जा रहा हैं उसे रोकने के लिए समाज की युवा शक्ति को एकजुट होकर विधर्मियों का नाश हेतु शस्त्र उठाने पड़ेंगे।

कार्यक्रम संचालन महासभा के प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह फौजी ने किया।

इस अवसर पर जफरु सिंह, सुरेश सिंह, मदन सिंह, बलवीर सिंह, अजय सिंह, कालू सिंह, निजाम चीता, शेर सिंह चीता, मान सिंह, गुलाब सिंह, प्रेम सिंह चीता, भगत सिंह, राम सिंह, बाबू सिंह, समीर सिंह, अहमद चीता, भानु प्रताप सिंह, विजय सिंह मुंडोति अन्य चौहान सैनिक उपस्थित रहें।

तहलका डॉट न्यूज (गजेंद्र कुमार)