जयपुर-जयपुर के सवाई मानसिंह कॉलेज ऑडिटोरियम में हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में 12वीं क्लास में टॉप करने वाले 400 छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेबाकी के साथ कहा कि वह आज भी अंग्रेजी नहीं बोल पाते और इसको लेकर उन्होंने कभी कांपलेक्स नहीं फील नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वह आज भी टूटी फूटी इंग्लिश बोल कर काम चला रहे हैं हिंदी भाषी राज्य के राजनेता भी अंग्रेजी में बात करना शुरू कर देते हैं अगर वहां में मौजूद होता हूं तो उन्हें टोक देता हूं कहता हूं कि अगर हिंदी में बात नहीं करोगे क्या मैं यहां से चला जाऊं। हमारे देश में हिंदी की प्रोग्रेस हुई है। उसका श्रेय बॉलीवुड को जाता है।