May 19, 2024

कोटपूतली: संजय कुमार जोशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों एवं बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे है। कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम सहायक उत्पादन केन्द्र के माध्यम से पांच स्थानों पंचायत समिति भवन आमेर, शाहपुरा, कोटपूतली, झोटवाड़ा एवं सांभर में चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 19 से 23 सितम्बर तक आयोजित होने वाले शिविरों की शुरूआत पंचायत समिति भवन आमेर से होगी। कर्नल राज्यवर्धन ने बताया कि शिविर का लाभ लेने के लिए आवेदक को ई-मित्र पर जाकर अथवा ऑनलाईन पंजीकरण करवाना आवश्यक है।

पंजीकरण हेतु दिव्यांगजनों को सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र, नियोक्ता/संस्था प्रमुख/ग्राम प्रधान/तहसीलदार/राज्य के सक्षम राजस्व प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र जिसमें मासिक आय 22500 रूपये से कम या उसके बराबर हो, एक फोटो और आवासीय प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड, वोटर आईडी अथवा आधार कार्ड की प्रति आदि दस्तावेजों की आवश्यकता है। इसी प्रकार बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक कार्ड/आयु प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड की प्रति/पेंशन प्रमाण/आय प्रमाण पत्र (यदि हो)/आधार कार्ड की प्रति, दो फोटो एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड, वोटर आईडी आदि दस्तावेज होने आवश्यक है। शिविर के बाद जल्दी ही आगे की प्रक्रिया पूरी कर आवश्यकतानुसार सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाए जाऐंगे।

कोटपूतली में 21 सितम्बर को आयोजित होगा शिविर :- स्थानीय पंचायत समिति परिसर में आगामी 21 सितम्बर को प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक उक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा।

तहलका डॉट न्यूज