जयपुर: स्नेह फाउंडेशन की ओर से प्रताप नगर पुराना रामगढ़ मोड़ प्रतापेश्वर मंदिर परिसर में मीडिया प्रभारी सुनील जैन के नेतृत्व में श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं 1111 दीपक से महा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके बाद मुख्य अतिथि संरक्षक अमरनाथ जी ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद राजेश भारद्वाज ने संरक्षक अमरनाथ जी को माला व शाल पहनाकर उनका स्वागत किया।
श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट की ओर से श्री अमरनाथ जी के संयुक्त तत्वाधान में एक ही समय सम्पूर्ण भारतवर्ष में 100 करोड़ लोगों को श्री हनुमान चालीसा पाठ सुबह शाम 08: बजकर 08: मिनट पर अपने नाम से पढ़ें इस अभियान के तहत हनुमान चालीसा भी वितरित की अमरनाथ जी ने लोगों को हनुमान चालीसा पाठ के बारे में विस्तार से बताया कि हमें हनुमान चालीसा पाठ कितने समय पढ़ना चाहिए इससे हमें क्या लाभ है और हनुमान चालीसा पाठ हमे प्रत्येक शनिवार को हमें सरसों का तेल का दीपक जलाकर तथा रात 08, से08,15,तक लाइट बंद करके पढ़नी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान सिंगर अनिता कोका व सचिन ने अपनी आवाज में भजनों की प्रस्तुति सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया संस्था अध्यक्ष डॉ स्नेह लता भारद्वाज ने सभी सदस्यों टीम को दुपट्टा व श्री ओम की तस्वीर देकर सम्मानित भी किया गया।
इसी क्रम में 1111 दीपक को की महाआरती की गई अंत में प्रसादी वितरण किया गया , कार्यक्रम में हनुमान चालीसा प्रबंध समिति अध्यक्ष जयनारायण भावरिया, महेश गुप्ता ,कालूराम गिल, सुरेंद्र कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, एडवोकेट आशीष गौतम,मुकुट तांबी,आदि मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज