November 24, 2024
IMG-20210508-WA0069

ज्ञान चन्द / संवाददाता
अजीतगढ़ (सीकर)

अजीतगढ़:- कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण व लोगों की लापरवाही को मध्यनजर रखते हुए सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप अपना सख्त रवैया अपनाते हुए नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव,अजीतगढ़ नायब तहसीलदार जयपाल व थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में अजीतगढ़ के मुख्य बाजारों में पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान सीकर एसपी राष्ट्रदीप ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत अजीतगढ़ व सीकर की आम जनता को इस लोकडाउन व कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालना करने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

इस मौके पर पुलिस-प्रशासन ने अनुमत दुकानों के अलावा अन्य दुकान नही खोलने और समय पर बंद करने की बात कहते हुये आगामी गाइडलाइन की पालना में 10 मई से बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर विवाह इत्यादि सार्वजनिक आयोजनों के आयोजक एवं शामिल होने वालों पर गाइडलाइन के अनुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।मुख्य मार्गो में बिना मास्क मिलने वालों को फटकार लगाते हुये अपने हाथ से मास्क लगाकर सेनेटाइजर वितरित किया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी टीम,पुलिस थाना अजीतगढ़,स्काउट गाइड्स की सहभागिता से निकाले गये रूट मार्च पर भवनों की छतों से महिला पुरुषो द्वारा तालियां बजाकर पुलिस प्रशासन का हौसला बढ़ाया तथा सडक मार्ग पर जगह जगह पुष्प रंगोली सजाकर स्वागत किया।इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तहसील प्रभारी कपिल मीणा ने बताया की पुलिस अधीक्षक ने कोरोना से जंग जितने के लिये प्रशासन का सहयोग करने,घर पर रहने,मास्क लगाने,सामाजिक दूरी बनाकर रखने,बार-बार हाथ धोने की अपील की।

तहलका डॉट न्यूज