जूस,शेक के दीवाने को हम बता रहे हैं कोटा में जूस की एक खास दुकान के बारे में जहां का स्वाद आपका दिन बना देगा…
जनता जूस सेंटर (fresh and good)
जूस,शेक के चाहने वालों के लिए ये जगह खास है.1986 में जूस के साथ शुरू होने वाली इस दुकान में आज अच्छी क्वॉलिटी के कई फ्लेवर वाले जूस और खास शेक मिलता हैं.यहां का जूस अपने फ्रेश टेस्ट के लिए जाना जाता है. खास बात यह है कि ये किफायती भी है.
कोटा वासियो के स्वाद में निरन्तर शुद्धता व ताजगी के साथ मिठास घोलने का कार्य ……… ने किया और अब उनके बेटे ……… ने उनके साथ मिल के इस काम को बखूबी संभाल रखा है. “जनता जूस सेंटर” के जूस में ऐसा स्वाद है की बड़े से बड़ा नेता हो या अभिनेता या फिर विदेशी सैलानी सभी यहां के जूस के दीवाने है. दूध, केसर, बादाम, काजू, पिस्ता, इलाइची,और फ्रेश फ्रूट को मिलाकर बनाया जाता हैं. लाजवाब जूस,और शेक,आपका अपना देशी स्वाद का वो स्थान जहां आपको ताजगी और सेहत का नया अहसास होता है.
समय के साथ जैसे-जैसे व्यापार बढ़ता गया, वैसे-वैसे जूस,और शेक, ने भी अपने रंग बदले और समय को देखते हुए इसमें किस्में जुड़ती गईं.लेकिन कवालिटी को लेकर उन्होंने कभी कोई समझौता नहीं किया. दूध से लेकर फलों तक सभी चीजों को जांचने-परखने के बाद ही उनका इस्तेमाल किया जाता है.
परम्परगत तरीके और देशी स्वाद का धयान रखते हुए शुद्ध दूध ,केसर ईलायची,पिस्ता ,बादाम,फ्रेश फ्रूट आदि पौस्टिक तत्वों के मिश्रण से तैयार जूस और शेक जो अपने आप में शुद्ध व स्वास्थय वर्धक है……… अपने जूस से राजस्थान कोटा में अपनी एक विशेष पहचान बना चुके है.यहां आप 75 तरीके के जूस का आनद ले सकते है जिनमे स्पैशल ठंडाई,फालसा,आम,-बादाम मिक्स,चोकलेट, रेगुलर शेक,ड्राई फ्रूट शेक,कोल्ड कॉफ़ी,और भी काफी तरिके के जूस और शेक आपको पिने को मिलेंगे.
साफ़-सुथरी इस दूकान पर सुबहे से ही अलग-अलग किस्म की कुल्फी बनने का सिलसिला शुरु हो जाते है. जिसका सिलसिला रात तक ऐसे ही बरक़रार रहता है. आपकी राजस्थान की शान “कोटा” यात्रा तब तक अधूरी है. जब तक आप “जनता जूस सेंटर” के यहाँ के जूस और शेक का आनंद नही ले लेते.
janta juice centre:- Bhimganj Mandi, Kota, Rajasthan