विजयनगर श्री प्राज्ञ महाविद्यालय विजयनगर के लगभग 10 पूर्व कर्मचारियों के बकाया ग्रेजुएटी वेतन परी लबों बाबत सर्विस ट्रिब्यूनल जयपुर से केस कर्मचारियों के पक्ष में होने पर और उसकी इज राम श्रीमान सिविल न्यायाधीश बिजयनगर जिला अजमेर श्री प्राज्ञ महाविद्यालय की चल अचल संपत्ति कुर्क करने बाबत पेश की गई दिनांक 5 अक्टूबर 2019 को कोर्ट द्वारा जारी कुर्की वारंट कॉलेज में चस्पा किया गया उस वर्ण में कालेज की चल अचल संपत्ति कुर्क करने बाबत लिखा गया है ज्ञात रहे कि प्रज्ञा कॉलेज विजय नगर के लगभग 18 कर्मचारियों कॉलेज मैनेजमेंट की मनमानी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई श्री प्राज्ञ कॉलेज आसपास के क्षेत्रों में एकमात्र कॉलेज है जो काफी वर्षों से संचालित है इस कॉलेज को श्री प्राज्ञ संप्रदाय की एक समिति चलाती है लेकिन आस्था का तात्पर्य कॉलेज के पदाधिकारी अलग निकाल लेते हैं 3 वर्ष पूर्व कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने के मामले में भी कॉलेज मैनेजमेंट की मनमानी सामने आई है इसी प्राज्ञ संप्रदाय में छोटे से छोटे आयोजन पर बड़े-बड़े कार्ड छपाई जाते हैं और भोजन या स्वामी वात्सल्य आयोजित किया जाता है बार-बार फंक्शन में भोजन का पैसा आ जाता है लेकिन कर्मचारियों को खून पसीने कमाई का परी लाभ देने के लिए संस्था के पास फंड नहीं है अब देखना यह है कि कॉलेज मैनेजमेंट के पढ़े-लिखे लिटरेट पदाधिकारी के नवनियुक्त कार्यकारी निर्देशक क्या कदम उठाते हैं।
तहलका डॉट न्यूज ( बिजयनगर से अनिल सैन)