May 3, 2024
  • समाजसेवी रामकिशोर तोंदवाल BJP की टिकट की दावेदारी जोरशोर से कर रहे है इनकी दावेदारी कितनी मजबूत है इसका अंदाजा तहलका.न्यूज़ की सर्वे रिपोर्ट से जाहिर हो चुका है तहलका.न्यूज़ की सर्वे रिपोर्ट में 48.5 प्रतिशत के साथ प्रथम पायदान पर खड़े दिखाई दे रहे है रामकिशोर तोंदवाल….

जयपुर नगर निगम में वार्डों की लॉटरी प्रक्रिया कुछ समय पहले पूरी हो गयी थी. जिसमें 150 में से 25 वार्ड एससी और एसटी के लिए आरक्षित किए गए. इसमें से 19 वार्ड एससी और 6 वार्ड एसटी के लिए रखे गए. वहीं ओबीसी के लिए 32 वार्ड आरक्षित किए कए. इनके अलावा एससी महिलाओं के लिए 6 वार्ड और एसटी महिलाओं के लिए 2 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. इनके अलावा सभी सीटें जनरल वर्ग के लिए रखी गई हैं.

जिसमें महिलाओं को कुल 50 वार्ड दिए गए. जिसमें सामान्य महिला के 31, ओबीसी महिला के 11 एससी महिला के 6 और एसटी महिला के 2 वार्ड शामिल हैं. बता दें कि जयपुर शहर में 91 वार्डों को तोड़कर 150 नये वार्डों का गठन किया गया है.

राजस्थान के राज्यों में इसी साल होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है. दूसरी ओर कद्दावर नेता और कार्यकर्ताओं ने टिकट की दावेदारी शुरू कर दी है.राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने से पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश जागा है. वोटों के समीकरण के आधार पर उन्हें राजस्थान में परिणाम अपने पक्ष में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि पार्टी हाईकमान के आवेदन मांगने से पहले ही नेताओं ने दावेदारी कर जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है.

राजस्थान के राज्यों में इसी साल होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है. दूसरी ओर कद्दावर नेता और कार्यकर्ताओं ने टिकट की दावेदारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में फिलहाल सबसे प्रबल दावेदार वार्ड नंबर 124 से रामकिशोर तोंदवाल माने जा रहे हैं. यह सीट ओबीसी में है. वह माली समाज से हैं और उनके समाज की वोट भी यहां अच्छी खासी तादाद में हैं. तहलका.न्यूज़ के द्वारा किये गए एक सर्वे के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 15 हजार वोटर है. इस क्षेत्र से चार नाम सामने आ रहे है. जिनमे कांग्रेस से मनीषराज सैनी देवकी नंदन सोनी एवं बीजेपी से रामकिशोर तोंदवाल,राजेश गुर्जर है.

तहलका.न्यूज़ सर्वे के अनुसार रामकिशोर तोंदवाल की दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है.इस क्षेत्र में मुस्लिम वोटर की तादाद काफी है और सर्वे के अनुसार यह वोट भी इनके पक्ष में ही नजर आ रहे है. एक साल से पार्टी में उनकी बढ़ती सक्रियता एवं सामाजिक एवं धार्मिक कामों के भी कई मायने हैं.एवं किसी पद पर नहीं होने के बावजूद क्षेत्र के विकास कार्यो में अपना अहम योगदान करना.

ऐसे में अब उनकी प्रबल दावेदारी है. वहीं कई दावेदार ऐसे हैं जो अभी सामने नहीं आ रहे हैं. हालांकि इस बार संभावना जताई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किसी बाहरी प्रत्याशी को नहीं बल्कि क्षेत्र के जाने माने एवं क्षेत्र के समाजसेवी को ही चुनाव मैदान में उतारेगी. ऐसे में अब रामकिशोर तोंदवाल की प्रबल दावेदारी है.ऐसे में वार्ड न.124 से रामकिशोर तोंदवाल का नाम सबसे आगे उभरता नजर आ रहा है .

रामकिशोर तोंदवाल का दावा है कि अगर पार्टी टिकट देती है तो भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. अब देखते हैं कि BJP की टिकट हासिल करने वालों में कौन बाजी मारता है यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है.

तहलका.न्यूज़