बारिश के लिए तरसते जयपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश शहर के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आयी है.शहर की बरसों तक प्यास बुझाने वाले रामगढ़ बांध में करीब 10 साल बाद इस बरसात से थोड़ा पानी आया है.अतिक्रमणों को हटाने और अन्य प्रयासों से यह संभव हुआ है. रोड़ा नदी से आज रात तक बांध में और पानी आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं रामगढ़ बांध में पानी आने की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो वहां भारी भीड़ का जमावड़ा लगने लग गया.
झमाझम बारिश होने मौसम सुहाना हो गया. वहीं आज राजधानी के बस्सी क्षेत्र में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. दूसरी तरफ प्रदेश में करीब एक दर्जन जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
तहलका.न्यूज़