February 19, 2025
tehelka.news

सवाई माधोपुर:- शनिवार सुबह शहर के पास बामनवास तहसील के सिरसाली गांव में एक महिला बोरवेल में गिर गई। महिला के बोरवेल में गिरने की सूचना के साथ ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जो करीब करीब 3 घंटे से चल रहा है। जिसमें 25 फीट की खुदाई की जा चुकी है।महिला बोरवेल में किस अवस्था में है और कितनी गहराई पर फंसी हुई है इस बारे में अभी कुछ नहीं पता नहीं चल पाया है.

जानकारी अनुसार, शांति देवी शनिवार को यानि आज खेतों की निराई के लिए अपने खेतों पर जा रही थी. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वो नजदीक के खुले बोरवेल में गिर गई.

तहलका.न्यूज़