February 8, 2025
IMG-20240531-WA0001

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद देवीलाल यादव द्वारा नसीराबाद के काली माई मोहल्ला नसीराबाद शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का जायजा लिया, साथ ही स्थानीय रामसर रोड स्थित नृसिंह गौशाला का भी निरीक्षण किया। जिसमें वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी ड़ाॅ रामनरेश उपस्थित रहे। गौशाला में भर्ती गौवंश हेतु चारे, पानी, छाया एवं स्वास्थ्य की स्थिति का का जायजा लिया। जो सामान्यतया व्यवस्थाएं संतोषजन पाई गई।

इसके पश्चात यादव ने नसीराबाद के सामान्य चिकित्सालय का दौरा किया। जिसमे पूर्व निर्देशानुसार ओआरएस पेय की उपलब्धता, कूलर, एसी व्यवस्था, वार्डों में सफाई व्यवस्था, ओपीडी मरीजों हेतु छाया इत्यादि का जायजा लिया। जिसमें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई ।