May 10, 2024

पावटा:( अजय शर्मा )

बालाजी नवयुवक मण्डल के तत्वाधान में प्रागपुरा कस्बा के श्री क्यारी वाले हनुमान जी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मेले को तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

मेला कमेटी सदस्य रतिराम मीणा ने बताया की चैत्र शुक्ल पूर्णिमा की हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में आगामी 21 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ शुभारम्भ व 22 को हवन व रामायण पाठ समापन और रात्री में भजन संध्या कार्यक्रम और मेले के दिन 23 अप्रैल को प्रात 07:15 बजे प्रभात झांकी एवं कलश यात्रा के साथ 56 भोग का विशेष श्रृंगार तथा 01 बजे कुश्ती दंगल का आयोजन शुरु किया जाएगा।

बालाजी नवयुवक मण्डल सदस्य अजय कुमार मीणा ने बताया हर वर्ष की तरह इस बार भी मेला बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास से आयोजित किया जायेगा। वहीं मेले के दौरान रात्री को ओमकारा आर्टस सिरसा (हरियाणा) मोहित सोनी व रफिक म्यूजिकल ग्रुप जयपुर की पार्टी द्वारा विराट भजन संध्या के दौरान रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया जाएगें।