May 10, 2024
  • वन्य जीवों व गौवंश को संरक्षक प्रदान करने की मांग

पावटा:( अजय शर्मा )

प्रागपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पाछूडाला क्षेत्र में आये दिन गौवंश, नीलगाय, जंगली सूअर आदि वन्य जीवों का संदिग्ध लोगों द्वारा शिकार करने का मामला संज्ञान में आया है। वहीं उक्त घटनाक्रम को लेकर ग्राम पाछूडाला सरपंच प्रतिनिधि निर्मल सिंह शेखावत ने मामला दर्ज करवाया कि पिछले कुछ माह से ग्राम पंचायत पाछुडाला व आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध लोग घूमते हुए देखे जा रहे है। जो प्रथम दृष्टया शिकारी प्रतित होते है। ये कभी दो पहिया तो कभी चौ पहिया वाहनों में व पैदल भ्रमण करते देखे जाते है। जब इनसे ग्रामवासी किसी प्रकार कि पूछताछ करते है तो ये बिना किसी प्रकार का जवाब दिये वहां से निकल जाते है।

एफआईआर में बताया की ये संदिग्ध व्यक्ति गौवंश, नीलगाय, जंगली सूअर आदि वन्य जीवों का शिकार कर उनकी तस्करी करते है। सामाजिक कार्यकर्ता नित्येन्द्र मानव का कहना है की ग्राम पाछूडाला में ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ माह से इन संदिग्ध लोगों को देखे जाने के बाद अनेको बार जंगली सूअरों, नीलगाय, जंगली खरगोश, गौवंश आदी के शव देखे गये है। सभी वन्यजीवों की मृत्यु होने का मुख्य कारण जबड़ा फटा होना पाया गया। इन संदिग्ध लोगों के क्षेत्र में आने के बाद वन्यजीवों व गौवंश की संख्या में भारी कमी आई है।

वहीं श्रीराम गौसेवा समिति लालचंद मीणा ने बताया की इन संदिग्ध लोगों द्वारा शिकार वास्ते रखी गई विस्फोटक सामग्री खाने से 16 अप्रैल 2024 को एक गाय की जबड़ा फटने से मौत हो गई और ठिक इसी प्रकार से दूसरी गाय की मौत 19 अप्रैल 2024 को हो गई।

घटनाक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। जिसे लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासी प्रागपुरा पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए वन्य जीवों व गौवंश को संरक्षक प्रदान करने की मांग की।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नित्येन्द्र मानव, सरपंच प्रतिनिधि निर्मल सिंह शेखावत, गौसेवक सुशिल योगी, राजेश कुमार, पहलाद सैन, गोविंद शर्मा, नितेश शर्मा, विकास मीणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।