November 8, 2024
IMG-20240414-WA0006

जयपुर:(जे.पी शर्मा) दंगायच स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट जयपुर द्वारा शनिवार 13 अप्रैल को जे के मसाला फूड विज़ार्ड सीजन 2 शेफ कम्पीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में 18 फ़ाइनल टीम फिनाले राउंड में आई । इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन देशो के व्यंजन बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम को होटल जयपुर मैरियट में डगायच स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट जयपुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न पाँच सितारा होटल के एक्जीक्यूटिव शेफ एवम् जनरल मैनेजर ने आकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक ,पर्यटन विभाग,ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।पुरस्कार के रूप में मेडल्स, ट्रॉफ़ी , पुरस्कार एवम् स्कॉलरशिप लेटर दिया गया।

दूसरे रनर विजेता- सेंट एंसेल्म स्कूल
छात्रों के नाम:-
ए) सलोनी जैन
बी) अंजली जोशी
सी) दिवा शर्मा

पहले रनर अप- वर्धमान स्कूल
ए) यशस्वी बेंगानी
बी) लेटिशर चिसेंगा
सी) चाहना चौधरी

सांत्वना विजेता- आईआईएस स्कूल
ए) वास्वी लोयलका
बी) नित्या जोहरी
सी) लक्षिता गर्ग

पहले स्थान विजेता- एमएन मॉडर्न स्कूल
ए) रेणुका राजवंशी
बी) गुंगुन पंजाबी
सी) परी बदलानी

कॉलेज के चेयरमैन हरि मोहन डंगायच, डायरेक्टर मिस सेजल डंगायच एवम् प्रधानाचार्य डॉ ज्योति अरोड़ा ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौक़े पर एडवोकेट ललित शर्मा को भी सम्मानित किया गया ।