May 17, 2024

बिजयनगर(अनिल सेन) ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व विशेष कीर्तन समागम बड़े धूमधाम से श्रद्धा और भावना से मनाया गया।

बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब जी में विशेष कीर्तन समागम में सुबह दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ का आयोजन किया गया उसके उपरांत कीर्तन दरबार भाई साहब भाई मनजिंदर सिंह जी खालसा अमृतसर वाले ने संगत को कीर्तन व कथा मे व बताया की आज का दिन खालसा के गठन का प्रतीक है। गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में बेसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की। संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का लंगर वितरित किया गया।

संगत में ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, बलविंदर सिंह जोधा, जोगिंदर सिंह जोधा, नंदलाल तीर्थवानी, राजन सिंह, रवि रमनानी, दीपक पेशवानी, रामकिशन सिंधी, संदीप सिंह, मनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, अगम सिंह टुटेजा, गुरुमीत कौर, हरचरण कौर, रजनी कौर, मनजीत कौर, वर्षा केलानी, दिनेश वर्मा, कुलदीप सिंह शेखावत, सौरभ राजपुरोहित, अंकित, राजवीर सिंह राठौड़ , आलोक पवार, संदेश मेवाड़ा, रवि ,आदि सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी।