May 20, 2024

राजसमंद: राजसमंद सीट वर्ष 2009 में बनी थी और तभी से इस सीट को राजपूत बाहुल्य वाली सीट माना जाता है। यहां से 2009 में कांग्रेस जीती, लेकिन 2014 और 2019 में भाजपा ने जीत दर्ज की। यह सीट मेवाड़, मारवाड़ और मेरवाड़ा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों से मिलकर बनी है।

इस सीट पर भाजपा ने महिमा विश्वराज सिंह सिंह को टिकट दिया है। महिमा नाथद्वारा से भाजपा विधायक विश्वराज सिंह की पत्नी हैं।ऐसे में उन्हें टिकट मिलने में भाजपा की नीति बाधा बन रही थी, जिसके तहत एक परिवार से दो जनों को टिकट नहीं दिया जाना था।

यह नीति 2023 के विधानसभा चुनावों से लागू की गई थी, लेकिन इस सीट के लिए यह नीति तोड़ दी गई, जिसके पीछे विशेष सामाजिक समीकरण बताए जाते हैं।

पिछले दिनों सीएम शर्मा राजपूत समाज के एक बड़े सामाजिक नेता से मिले थे, तब राजपूत समाज को पूरा प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाने का मुद्दा भी उठा था।

ऐसे में पार्टी ने उनके पक्ष को देखते हुए मेवाड़ के पूर्व राजघराने की बहू महिमा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है, ताकि पूरे प्रदेश में राजपूत समाज एकतरफा मतदान भाजपा के पक्ष में करे।