May 19, 2024

जयपुर:(कमल शर्मा) फाल्गुनी लक्खी सतरंगी लक्खी मेले में रोजाना नए नए रूप में बाबा श्याम भक्तों को दर्शन दे रहे है। देश के कोने कोने से भक्त नाचते गाते यहां पहुंच रह रहे है। बाबा श्याम की एक झलक पाने के लिए लाखों श्रद्धालु उत्सुक नजर आ रहे है।

लखदातारी खाटू नरेश को देशभर के विभिन्न राज्यों के खुशबूदार फूलों से सजाया जा रहा है और यह पुष्प राज्य के अनेक जगह से आ रहा रहे है। दूर राज्यों से आने वाले फूल दिल्ली तक हवाई मार्ग से और उसके बाद सडक मार्ग से आ रहे है। इन फूलों को गजरे मे पिरोने का काम बंगाल से आए विशेष कारीगर तैयार कर रहे है। लादातार के इस मनमोहक श्रृंगार की एक झलक अपनी आखों में उतारने के लिए हर एक श्याम भक्त उतावला हो रहा है। 

इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज (विधायक हवामहल) के सानिध्य में जगह जगह लग रहे भंडारों में आज सेवा कर बाबा श्याम के दर्शन करेगें।