December 8, 2024
Screenshot_2024_0318_090932

सिद्धू मूसेवाला के घर किलकारी गूंजी है, उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बच्चे का चेहरा दिखाते हुए ये खुशखबरी सारी दुनिया से शेयर की है। रविवार सुबह-सुबह जैसे ही ये खुशखबरी सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सोशल मीडिया पर दी, उनके इस पोस्ट पर बधाइयों का तांता लग गया। लोगों ने कहना शुरू कर दिया है- सिद्धू इज बैक यानी हमारे सिद्धू लौट आए हैं।

दिवंगत सिद्धू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनकी हत्या के बाद से उनके माता-पिता बेटे के जाने के ग़म में डूबे थे। अपने संतान के लिए बेचैन इस परिवार ने आईवीएफ का सहारा लिया और पिछले 9 महीने के जतन के बाद अधेड़ उम्र में घर के चिराग को लेकर आए हैं। यकीनन माता-पिता के लिए भी ये जूनियर सिद्धू ही है और वहीं बाकी फैन्स का भी यही कहना है कि सिद्धू एक बार फिर अपने घर लौट आए हैं।

#सिद्धू#मूसेवाला की मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म; घर में फिर गूंजी किलकारी