May 20, 2024

बाँदीकुई:(रमेश शर्मा) युवा विकास केन्द्र के तत्वावधान में सात दिवसीय हैरिटेज फेस्ट 2023 त्रिपुरा के स्वामी विवेकानंद मैदान अगरतला में आयोजित किया गया |
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि भारत की राष्ट्रीय एकता, शांति, सद्भाव और पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु हैरिटेज फेस्ट आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ त्रिपुरा राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री प्रो. डॉ. मनिक शाह ने किया।

सात दिवसीय फेस्ट में भूटान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और नेपाल के साथ 24 राज्यों के युवा कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वज शिष्टाचार, राज्य की अमूल्य धरोहर उजयंता पैलेस, नीर महल, अखोरा बॉर्डर, त्रिपुरेश्वरी माता मंदिर का भ्रमण किया गया।

राजस्थान के दौसा जिले के यूथ लीडर एवं एन.एस.ओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा और एल.बी.एस कॉलेज जयपुर के एन.एस.एस स्वयंसेवक सौरभ सोंठवाल को श्रेष्ठ सामुदायिक सेवा हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस दौरान युवा विकास केन्द्र त्रिपुरा के संस्थापक देवाशीष मजूमदार, चेयरमैन तपन लोद, इंडोनेशिया इडा रसी पुत्र मानोबा, भूटान डोरजी वांचूक, मधू भाई उड़ीसा राष्ट्रीय सचिव एन.एस.ओ बलराज खुड़िया, उत्तराखण्ड मनीषा, उत्तर प्रदेश अर्शलान खान, हरियाणा शुभम गुप्ता आदि सहित 400 से अधिक युवा कलाकर मौजूद रहे ।