July 27, 2024

जयपुर:(कमल शर्मा)

प्रवीणलता संस्थान के आमेर स्थित तितली स्किल एवं वीमेन एंटरप्रिनियोर ट्रेनिंग सेंटर पॉवर्ड बाय इगोंन झेंधर पर एक वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया l
कार्यशाला के मुख्य वक्ता एनएसडीएल की ओर से सीएस बलविंदर सिंह थे ।

उन्होंने उपस्थित महिलाओं को वित्तीय योजना बनाना ,सेविंग करना,सुरक्षित भविष्य के लिए सही जगह पर निवेश करना,बचत,पेंशन,ऋण,बीमा इत्यादि के बारे में रोचक तरीक़ो से जानकारी दी । उन्होंने वर्तमान में हो रहे साइबर ठगी के बारे में उदाहरण सहित समझाया।

संस्थान सचिव भुवनेन्द्र सिंह चौहान ने भी अपने विचार रखते हुए महिलाओं को बताया कि वित्तीय समावेशन आर्थिक संसाधनों का उपलब्धता को मज़बूत करता है और ग़रीबों के बीच बचत की अवधारणा का निर्माण करता है l यह वंचित आबादी के समग्र आर्थिक विकास में मदद करता है।