September 26, 2023

जयपुर- प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन का तृतीय नर्सेज सम्मेलन आयोजित हुआ कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन इंडियन नर्सिंग काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ. जोगेन्द्र शर्मा जी , निम्स यूनिवर्सिटी की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शोभा तोमर वरिष्ठ पत्रकार प्रताप राव , PNA की संरक्षक सुनीता मिश्रा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कांफ्रेंस में वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. लोकेश शर्मा, डॉ. रमन माथुर , डॉ. सतीश अवस्थी , डॉ. हिमांशु वशिष्ठ सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स थे ।

कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां चतुरंग नृत्य कला केंद्र एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स एकेडमी के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।कांफ्रेंस में राजस्थान के विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के प्रतिनिधियों ने व देश की विभिन्न नर्सेज ने भाग लिया।

चतुरंगनृत्य कला केंद्र एण्ड परफॉर्मिंग आर्ट्स एकेडमी व मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की संचालिका डॉ. श्वेता शर्मा एवं नृत्यगुरु सुधाकर दवे को निम्स यूनिवर्सिटी की निदेशक डॉ. शोभा तोमर एवं इंडियन नर्सिंग काउंसिल के डॉ.जोगिंदर शर्मा जी ने सम्मानित किया एवं PNA की संरक्षक डॉ.सुनीता मिश्रा जी ने कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम की सफलता पर डॉ. श्वेता शर्मा ने राजस्थान प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *