September 26, 2023
  • कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत ने सड़क, बिजली, पानी, सेहत हो या शिक्षा का क्षेत्र, जहां भी जरूरत दिखाई दी विकास के लिए आगे बढ़कर कार्य किया।
  • कालवाड़ में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय भवन का शिलान्यास व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालवाड़ के ओपीडी का हुआ शुभारम्भ व लोकार्पण

जयपुर: झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ जिसमें कालवाड़ ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।कालवाड़ में 16 सितंबर का दिन फिर से नई सौगातों का उजाला लेकर आया। क्षेत्र की राह आसान करने की कोशिश की।

16 सितंबर को कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत का जन्मदिन था। इस खास मौके पर उन्होंने जनहित में किये जा रहे विकास कार्यों को तोहफे में दिये। कालवाड़ की जनता के लिए सरपंच त्रिवेंद्र सिंह का जन्मदिन यादगार रहा।

सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत (डब्बू बन्ना) के जन्म दिवस के अवसर पर टीम त्रिवेंद्र सिंह के द्वारा कालवाड़ हिल्स वाटर पार्क एंड रिसोर्ट, मण्डा रोड, कालवाड़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में सैकड़ो युवाओं ने रक्तदान किया। सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।

वही कालवाड़ की जनता के लिए स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी का शुभारंभ किया गया।शुभारंभ चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एवं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के द्वारा किया गया।

तत्पश्चात स्नेह भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में आए हुए अतिथियों ने भोजन ग्रहण किया।

सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत ने आए हुए सभी अतिथियों को माला, साफा पहनाकर एवं गौ माता का मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत कहा कि आप सब लोगों ने पधार कर मेरे जन्मदिन को यादगार बना दिया जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, रामनारायण झाझाड़ा प्रधान पंचायत समिति झोटवाड़ा, संतोष चौधरी जिला परिषद सदस्य जयपुर, ममता बालोटिया, पूर्व चेयरमैन गुड़गांव कुलदीप कटारिया, पीसीसी सदस्य अशोक शर्मा, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव, वैशाली नगर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र कायथवाल सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *