May 20, 2024

जयपुर- कालवाड़ रोड स्थित हाथोज धाम गोशाला परिसर में द दीवास क्लब फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के सानिध्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी क्लब मेम्बर्स के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर 50 से अधिक पौधे लगाए गए।

स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने वृक्षारोपण की महत्‍ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्षारोपण प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है।

पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सबको मिलकर संकल्प लेना चाहिए।

फाउंडर कीर्ति शर्मा ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी लोगों को सम्मान कर सभी को एक एक पौधा भेट स्वरूप प्रदान कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर सोनिया मल्होत्रा, आभा छाबड़ा, अर्चना शर्मा, सुमन खुराना, रीना जैन, पवनीत कौर, हीना शर्मा, मानसी राठौड़, उषा सिंह, मनजीत अरोड़ा, ज्योति डाँगरी, गुल सजनानी, मीना मूलचंदानी, राहुल जैन और निखिल जोशी सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।