May 8, 2024

दौसा (रमेश शर्मा) : युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा में प्रधानमन्त्री द्वारा दिये गये अमृतकाल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना थीम पर आधारित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन गुरूवार को होटल रावत पैलेस मे हुआ |

कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद जी की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया |

जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि दौसा लोकसभा सासंद जसकौर मीणा ने शिरकत की एंव पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफ, भाषण, कविता लेखन और सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य जैसी पांच प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई | मंच संचालन मांगीलाल बैरवा ने किया |

मुख्यातिथि ने कहा कि इस अमृतकाल में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एंव एकजुटता और नागरिक द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन के पंच प्रण का आव्हान किया |साथ ही अलोरिया ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्टिस्ट प्रवीण महावर, द्वितीय राज मीणा, तृतीय राहुल डीगवाल, कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमान्शु चड्डा, द्वितीय कुमार जे संतोष बांदीकुई, तृतीय कृष्ण कुमार सैनी, सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदीता जांगिड़ एंड ग्रुप, द्वितीय तन्नू डांगूरिया एंड ग्रुप, तृतीय खुशबू जांगिड़ एंड ग्रुप, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा मीना, द्वितीय अनोखी बैरवा, तृतीय ज्ञानू शर्मा ने हासिल किया, विजेताओं को अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |

लॉयन क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि के करकमलों से कुसुम लता सैन को ट्राई साईकिल भेंट की गई |

केन्द्र एंव राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी जिले के 11 विभागों एंव संस्थाओ द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई जिसका निरीक्षण आमंत्रित अतिथिओं द्वारा किया गया तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के युवा प्रतिभागियों ने बढ़चढ कर भाग लिया |

इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन तिवाड़ी, सूचना जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक रामजीलाल मीणा, जिला समन्वयक जल संरक्षण मुख्य सूत्रधार महेश आचार्य, एपीए रमाशंकर शर्मा, एमटीएस विजय सिंह, नेहरू युवा केन्द्र सीकर एपीए महावीर, भारत स्काउट/गाइड सी.ओ स्काउट प्रदीप सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार मेहरा बैजूपाड़ा, हीरालाल महावर, प्रियंका, पवन, राजेश, सोहन लाल, दुर्गेश गौतम, दिनेश योगी, सचिन, रामावतार, कृष्ण गोपाल, लखन, सेवानिवृत एपीए महेश जैमनी, युवा मंडल अध्यक्ष शिवचरण रावत, सीताराम दायमा सहित 200 से अधिक युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे |