April 19, 2024

जयपुर– चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दांव खेलते हुए 19 नए जिले बनाने की घोषणा के साथ जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने गोविंद देव जी मंदिर उज्जैन के महाकाल के तर्ज पर विकसित करने की घोषणा कर चुनावी साल में मास्टर स्ट्रोक मारा साथ ही त्रिपुरा सुंदरी, सांवलिया जी, खोले के हनुमान जी, तनोट मातेश्वरी, श्रीनाथजी, केला देवी, वीर तेजाजी, एकलिंग जी जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के विकास के लिए डीपीआर बनाई जानने की घोषणा की।

अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना- कुचामन सिटी, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पश्चिम, जोधपुर पूर्व, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलोदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नया जिला बनाने की घोषणा हुई साथ ही सीकर, पाली, बांसवाड़ा नए संभाग बनाए गए अब राजस्थान में कुल 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं।