May 18, 2024

दस मीटर एयर राईफल निशानेबाज प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मिलने पर जिला स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित

कोटपूतली:(संजय जोशी)

कहते है इंसान को जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिये। क्योंकि हौंसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती को उसके सामने छुकना ही पड़ता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम देवता निवासी दिव्यांग खिलाड़ी रतन कुमार महरानियां ने, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, लगन व कभी हार ना मानने वाले जज्बे के चलते सफलता को अपने आसपास आने पर मजबुर कर दिया है।

रतन ने विगत 27 से 31 दिसम्बर तक अजमेर में करणी स्पोट्र्स शुटिंग एण्ड एडवेंचर एकेडमी द्वारा आयोजित 7 वीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैमोरियल शुटिंग चैम्पियनशिप-2021 प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 10 मीटर एयर राईफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पर निशाना साधते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया। रतन की इसी उपलब्धि पर विगत 03 दिसम्बर 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें उत्कृष्ठ कार्य व अनुकरणीय उपलब्धि पर जिला कलक्टर प्रकाश राज पुरोहित व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अरविन्द कुमार सैनी द्वारा प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर जिला स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

27 वर्षिय रतन कुमार के पिता बहादुर मल का निधन हो चुका है, जबकि उनकी माताजी गिंदोड़ी देवी एक नरेगा मजदुर है। रतन जन्म के 6 माह बाद ही पोलियो से ग्रसित हो गये थे। जिसके चलते वे 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग होकर दोनों पैरों से लाचार है। इसके बावजुद भी संसाधनों के अभाव में भी रतन ने कठोर परिश्रम से एमए व बीएसटी की पढ़ाई की। वर्तमान में जयपुर रहकर खेलों एवं अध्यापक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है। रतन की उपलब्धि ना केवल दिव्यांग, बल्कि सभी क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा देने वाली है।

तहलका डॉट न्यूज