April 27, 2024

कोटपूतली:(संजय जोशी) – स्थानीय श्री कृष्ण छात्रावास मे समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी की अध्यक्षता मे रेजांगल बलिदान की हीरक जयंती पर शहादत शौर्य कलश यात्रा विषय पर यादव महासभा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई।

प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि राष्ट्र व प्रदेश स्तरीय नेतृत्व के आह्वान व निर्देशन अन्तर्गत पूरे राष्ट्र मे रेजांगल बलिदान के साठ वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती मनाई जाने के साथ साथ सम्पूर्ण राष्ट्र व प्रदेश मे शहादत शौर्य कलश यात्रा निकाली जा रही है।

स्वतन्त्रता संग्राम एवं आजादी की लडाई मे अहीर रणबांकुरों ने अदम्य साहस तथा बलिदानों से अनूठी शौर्य गाथायें स्थापित की हैं। करीब तीन हजार दुश्मन चीनी सैनिकों को मार गिराकर एक सौ तेरह अहीर सैनिकों ने शहादत पाई।इसी के मध्यनजर अलवर जिले से 18 नवम्बर को शुरू होकर शौर्य रथयात्रा 22 नवम्बर को बानसूर से कोटपूतली मे प्रवेश के बाद 23 नवम्बर को कोटपूतली क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रथयात्रा गुजरते हुये सीकर जिले मे प्रवेश करेगी।

जिसके लिए मिटिंग मे रूटचार्ट तय कर समाज के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई।

इस दौरान जगदीश सरपंच,गंगाराम लीडर,सांवलराम गुरूजी,रमेश हवलदार,शेरसिंह गुरूजी,प्रतापसिंह सरपंच,सचिन यादव सरपंच,रामनिवास गिरदावर,हनुमान यादव रीडर,कैलाश यादव सरपंच,रामोतार गुरूजी सरपंच,अरविंद यादव,दिलीप यादव,विक्रमसिंह हवलदार,सतवीर यादव आदि सहित काफी संख्या मे प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज